Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

अभी तक शासन स्तर पर ७ दिसंबर के आदेश का कोई अध्यन्न नहीं : हिमाँशु राणा

माननीय उच्त्तम न्यायालय का आदेश आने के इतने दिन के पश्चात भी राज्य सरकार के अधिकारियों की प्रतिक्रया न आने पर भी आज मैं काफी साथियों के साथ डायरेक्टर एससीईआरटी SVS जी और डिप्टी डायरेक्टर एससीईआरटी इश्तियाक अहमद जी से मिला और निम्न बातें सामने आई :
अभी तक शासन स्तर पर आदेश का कोई अध्यन्न नहीं किया गया है और सबसे चौकाने वाली बात ये सामने आई है कि ये भर्ती ६०,५०० लगभग से अधिक की पहले ही हो चुकी है और १२,०९१ पात्र अभ्यर्थियों को भरने का काउंटर सरकार ने ७ दिसंबर को दे दिया है इसके अलावा ११०० याचियों के आदेश के लिए सचिव स्तर की बैठक बहुत जल्द होगी | सबसे बड़ी बाते ये हैं कि इन १२,०९१ + ११,०० की भर्ती अब इन्हें करनी ही होगी | अब एड हॉक वाले ११०० याची ये ७२८२५ में सम्मिल्लित करेंगे या अलग से होगा या नहीं भी होगा ये बाद में पता चलेगा जब ये शासन स्तर पर निर्णय ले लेंगे | लेकिन जो तथ्य सामने आया है डायरेक्टर एससीईआरटी ने कहा कि आदेश तो मानने होंगे अब advocate जनरल कहकर आये हैं तो |

इस मौके पर आज बर्थडे बॉय गणेश भाई (इतने कमीने की पार्टी भी नहीं दी) रितेश ओझा भाई , चन्द्री कार्की भाई, अखिलेन्द्र भाई आदि मौजूद थे |
धन्यवाद
आपका
हिमाँशु राणा
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

Big Breaking

Breaking News This week