विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार
को प्राथमिक विद्यालय गोलारगड़ गंज पर जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी की
अध्यक्षता में हुई। इसमें 16448 शिक्षकों के भर्ती के मामले में गड़बड़ी का
आरोप लगाया। अभ्यर्थियों ने बीएसए समेत अन्य कर्मियों पर शिक्षकाें की
नियुक्ति में भारी गोलमाल का आरोप लगाते हुए डीएम से पूरे मामले की जांच की
मांग की है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 16448 भर्ती के नवनियुक्त
शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल संगठन से मिला है। जिसमें 31 अगस्त को जारी
नियुक्ति पत्र में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। पुरुष वर्ग के
अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र में रोस्टर प्रणाली का प्रयोग नहीं किया गया
है। नियुक्ति आदेश पत्र क्रमांक 13 पर अंकित अभ्यर्थी क्रमांक 14 पर होना
चाहिए। इसी प्रकार अन्य क्रमांक में भी रोस्टर प्रणाली का दुरुपयोग किया
गया है। रोस्टर प्रणाली की आड़ में शिक्षकों को ब्लैकमेल किया गया। यही
नहीं 72825 और 15 हजार शिक्षकों के भर्ती के मामले में भी सत्यापन आने के
बावजूद वेतन नहीं लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डीएम से पूरे प्रकरण की जांच की मांग की गई है। अगर जांच नहीं हुई तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, ओम नारायण त्रिपाठी, राकेश मौर्य, अजय तिवारी, हरिकिशोर सिंह, अनिल सिंह, कन्हैया लाल, दिनेश पांडेय, राकेश यादव, राजेश पांडेय, श्वेता दूबे, राकेश शर्मा, सुनील पांडेय, चित्रलेखा त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
उन्होंने कहा कि डीएम से पूरे प्रकरण की जांच की मांग की गई है। अगर जांच नहीं हुई तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, ओम नारायण त्रिपाठी, राकेश मौर्य, अजय तिवारी, हरिकिशोर सिंह, अनिल सिंह, कन्हैया लाल, दिनेश पांडेय, राकेश यादव, राजेश पांडेय, श्वेता दूबे, राकेश शर्मा, सुनील पांडेय, चित्रलेखा त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।