Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

सरकार पर सौतेले होने का इल्जाम शिक्षा मित्रो पर भी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम फैसला आना बाकि : Ganesh Dixit

मानदेय और दो सत्यापन पर वेतन देने के सम्बन्ध में कल मंत्री जी से मिला उन्हें बताया की आपके आदेश के बावजूद कोई कार्यवाही नहीँ हुई,उन्होंने सचिव महोदय से फोन पर बात की और मुझे मिलने को बोला,मैं सचिव से मिला पर कोई खास सकारात्मक रूख नहीँ

लगा,दो सत्यापन पर वेतन देने पर भेदभाव की बात की इस पर भी कोई खास तवज्जो नहीँ,लगता है ये लोग हमसे बैर रखते हैं इसलिये हमारे साथ नियुक्ति पाये 29000 अभ्यर्थीयों को और sm को दो सत्यापन पर वेतन देने के आदेश हैं पर हमारे लिये सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस का हवाला देकर पूर्ण जाँच के बाद ही वेतन देने की बात कर रहे हैं,मानदेय की बात बोलकर भी विज्ञप्ति में न होने का बहाना !
मैं लगातार प्रयासरत हूँ पर लगता है ऊपर से ही कुछ न करने का इशारा है ऐसे में क्या किया जाना चाहिये ?
सबसे पहले तो सभीे सारे मतभेद भूल एकजुट हो जायें अन्यथा कुछ नहीँ होगा,संगठन की आवश्यकता है !
मेरे अनुसार -
1- chalKdown आंदोलन
2- Bsa व dm को एक ही दिन ज्ञापन
3- राज्यपाल,मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र
4- कानूनी रूप से 24 की सुनवाई में मुद्दे उठाना आदि आदि...आपके सुझाव व सहयोग की नितांत आवश्यकता है,अभी भी न जागै,एकजुट न हुये तो जीवन भर शोषण होगा,सुझाव दें,आगे क्या होना चाहिये.,

इसके साथ ही गोरखपुर के एक साथी के उत्पीड़न के मामले में tet मोर्चा निंदा करता है,पूरा परिवार उनके पीछे खड़ा है.,जल्द ही निर्णय होगा,कल ही गोरखपुर के वरिष्ठ साथी श्री आशुतोष मिश्रा जी से विस्तृत वार्ता हुई,वो लोग इसके विरोध में आज dm से मिलेंगे और आगे की रणनीति बनायेंगे,पूरा प्रदेश साथ है !

सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week