Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

2 दिन से लोग बहुत उत्सुक हैं कि मैं SCERT गया था तो वहां क्या हुआ ??????

2 दिन से लोग बहुत उत्सुक हैं कि मैं SCERT गया था तो वहां क्या हुआ ?????? अच्छा हुआ कि जो लोग 12091 से सम्बंधित नही थे वो वहां नहीं गए,,,,,वरना उनको निराशा ही हाथ लगती ,,,,SCERT निदेशक ने साफ़ तौर पर स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा कोई भी शासनादेश या GO सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है ,,,,
आप अगर समझदार हैं तो इतना जान लीजिये कि संजय सिन्हा को आज नहीं तो कल 12091 को नियुक्ति देनी ही पड़ेगी । हम इस समय आपके लिए कुछ नही कर सकते ,,,कोर्ट ने इन 12091 पदों को भरने की जिम्मेदारी संजय सिन्हा को सौंपी है और वो जबतक इन सम्पूर्ण पदों को नहीं भरते हमारे किसी भी आदेश का कोई मूल्य नही है ,,और न ही इसके बाद हमारे पास पद ही बचे हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक 12091 मैटर फ़ाइनल नहीं होता कोई कट आफ भी नही आएगी ।
उनकी इस बात से यह तय है कि 12091 को आज नहीं तो कल या कोर्ट से सहायक अध्यापक की नियुक्ति मिलनी तय है ,,,,इसलिए अब आवश्यकता है 12091 के संगठित होने की । आलोक श्रीवास्तव के नाम से सुप्रीम कोर्ट में हमारी रिट पहले ही 12091 से सम्बंधित पड़ चुकी है जिसकी सुनवाई 4 तारिख को हुयी थी जोकि 9 मई को सुनवाई के लिए टैग कर दी गयी है ।
अगर हमने उस दिन सीनियर अधिवक्ता खड़ा करके बहस करा ली तो adhoc की जगह हमको सहायक अध्यापक की नियुक्ति जरूर मिलेगी । इसके लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है ।शीघ्र ही इस सम्बंधित account नम्बर जारी किया जाएगा जिसमें इसमें याची बनने से लेकर सीनियर अधिवक्ता के लिए सहयोग राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी । अगर हम 9 को अपनी बात प्रभावी ढंग से रख पाये तो हमारा चयन पक्का है ।
इसलिए 12091 में जो भी अभ्यर्थी हैं वो अन्यथा याची बनने से अच्छा है हमारे साथ 12091 में याची बने ,,,इसमें हम सबका ज्यादा भला होगा ।
जिस adhoc के लिए हम परेशान हैं वो तो मिलेगी ही और अगर बहस अच्छी हो गयी तो सहायक अध्यापक की मिल जायेगी । इसमें एक तीर से 2 भले हो सकते हैं ।
आपका संघर्षरत साथी
ऋतेश ओझा
टेट संघर्ष मोर्चा
उ0प्र0

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week