सबसे पहले 4 मार्च को मा सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षा मित्र की रिट
पर एक नजर डालते हैं, मित्रो कल रिट प्रवेश बंसल व आठ अन्य जैसे ही सुनवाई
शुरू की गई, एडवोकेट पी एन मिश्रा जी अपने तर्क को रखना शुरू किया जस्टिस
दीपक मिश्रा जी ने पी एन मिश्रा जी को ही सवालो के घेरा मे खड़ा कर दिया और
फटकार
सरकार व संगठन के सभी अधिवक्ताओ ने रच्छात्मक के तौर पर खड़े रहे यदि कोर्ट के दृारा रिट को खारिज करने की बात आयी होती तो निश्चित तौर पर बरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उसे सम्हालने का काम करते! खैर विद्धान अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी को ही जो करना था वह किये!
मित्रो अब आता है 14 हजार असमायोजित शिक्षा मित्रो के भविष्य व रिट डालने की आवश्यकता!
मित्रो जो संगठन को इस बीच जो देखने को मिल रहा है की रिट डालने, याची बनाने के लिए बहुत से लोग तेजी से आगे बढ़े और चाहे 172 हजार लोगों की सुनवाई हो या 14 हजार असमायोजित की याची बनाने के नाम पर ठगी के मामले में नटवरलाल से भी आगे निकल गए! मित्रो इस बात को कोई राग दैृष में नहीं लिख रहे हैं जो हकीकत है उसे व्याँ कर रहा हूं अब आप लोग ही बताइए असमायोजित के रिट मे मात्र 8 याची बने हैं और पूरे प्रदेश से याची बनाने के नाम पर कितने लोगो
से पैसा लिया गया, कितना पैसा लिया गया, जिसने पैसा दिया उसे याची क्यों नहीं बनाया गया, यदि नहीं बनाया गया तो उनके पैसो को लौटाया दिया जाएगा या नहीं, मित्रो ये जो असमायोजित शिक्षा मित्रो के साथ खेल खेला गया, बहुत ही दुखद है एक तो अभी समायोजन नहीं हो सका उपर से एैसे लोगो से शोषण एैसे लोगो के दृारा किया गया जो समायोजन के लिए एक मिनट रूकने के लिए तैयार नहीं थे! एैसे लोगो से पूछना चाहता हूं क्या अब भी समायोजन के लिए नहीं रूकेंगे, हमारी बात कुछ मक्कार लोगों को अच्छा नहीं लगेगा लेकिन फिर भी कहना चाहते हैं असमायोजित के नाम पर सारा घडियाली आँसू केवल, पैसे का शोषण करने के लिए तैयार किया गया प्लान था, जब कोर्ट ने पहले ही कह चुका हो की किसी भी रिट, एस एल पी, या ia लेकर कोई भी आता है तो उसकी सुनवाई 11 जुलाई को होगी क्या इसकी जानकारी नहीं थी! सब कुछ जान कर कुछ लोगों के दृारा असमायोजित के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, संगठन के दृारा लाख मनाने के बाद भी नहीं माने, सैकड़ों शिक्षा मित्रो ने भी मनाने का काम किया फिर भी नहीं माने, फिर हाल मित्रो! ⚽ कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती /दूसरे तरफ मैथली शरण गुप्त ने कहा है नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो, जग में रह कर कुछ नाम करो, ये जन्म हुआ आदि!
मित्रो कल से ही आप की परेशानी, भविष्य की चिंता की लकीरें, अपने आप को कोसने, बच्चों का भरण पोषण आदि की चिंता स्वभाविक है इसे दूर करने का रास्ते का तलाश भी संगठन कर रहा है, मित्रो कभी कभी संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयो को भी आप लोगों के मनमाने पन रवैये से तकलीफ जरूर होती है, फिर भी मित्रो आप लोग हमको, संगठन को
छोड़ सकते हैं, आप मनमानी कर सकते हैं लेकिन आप का संगठन आप लोगों को कभी नहीं छोड़ सकेगा क्योंकि संगठन व संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने ये कसम खा रखी है कि 172 हजार लोगों को समायोजन व उनके घर में खुशियां लाना ! इसलिए मित्रो हम आप लोगों से कभी दूर नहीं जा सकते हैं!
खैर असमायोजित साथियों आप के समायोजन के लिए मा मुख्य मंत्री जी तक आप के समायोजन के समस्याओं को रख चुके हैं, कल के बाद बदली हुई परिस्थिति में आप के भविष्य के लिए जो कुछ भी करना होगा संगठन करेंगा, सबसे पहले आप लोग निराश न हों हर निराशा के पीछे आशा की किरण छिपी होती है और संगठन वह सभी बिकल्पो का तलाश कर रहा है जिससे आप का समायोजन सुनिश्चित हो सके!
मित्रो एक अपील सभी से है मनमाने पन छोड कर संगठन के साथ खडे हो, नहीं तो आने वाले 11 जुलाई को भी मनमाने पन शिक्षा मित्रो के लिए घातक साबित हो सकता है! इस अपील को खारिज न करें इसका पालन करे! धन्यवाद
आपका, गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
- ईपीएफ भुगतान दावे के लिए आधार बनेगा एकमात्र दस्तावेज
- सरकारी कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का ही इजाफा होना लगभग तय , DA का सैलरी पर क्या होगा असर? देखें
- रोजगार मेले में पाएं 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी
सरकार व संगठन के सभी अधिवक्ताओ ने रच्छात्मक के तौर पर खड़े रहे यदि कोर्ट के दृारा रिट को खारिज करने की बात आयी होती तो निश्चित तौर पर बरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उसे सम्हालने का काम करते! खैर विद्धान अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी को ही जो करना था वह किये!
मित्रो अब आता है 14 हजार असमायोजित शिक्षा मित्रो के भविष्य व रिट डालने की आवश्यकता!
मित्रो जो संगठन को इस बीच जो देखने को मिल रहा है की रिट डालने, याची बनाने के लिए बहुत से लोग तेजी से आगे बढ़े और चाहे 172 हजार लोगों की सुनवाई हो या 14 हजार असमायोजित की याची बनाने के नाम पर ठगी के मामले में नटवरलाल से भी आगे निकल गए! मित्रो इस बात को कोई राग दैृष में नहीं लिख रहे हैं जो हकीकत है उसे व्याँ कर रहा हूं अब आप लोग ही बताइए असमायोजित के रिट मे मात्र 8 याची बने हैं और पूरे प्रदेश से याची बनाने के नाम पर कितने लोगो
से पैसा लिया गया, कितना पैसा लिया गया, जिसने पैसा दिया उसे याची क्यों नहीं बनाया गया, यदि नहीं बनाया गया तो उनके पैसो को लौटाया दिया जाएगा या नहीं, मित्रो ये जो असमायोजित शिक्षा मित्रो के साथ खेल खेला गया, बहुत ही दुखद है एक तो अभी समायोजन नहीं हो सका उपर से एैसे लोगो से शोषण एैसे लोगो के दृारा किया गया जो समायोजन के लिए एक मिनट रूकने के लिए तैयार नहीं थे! एैसे लोगो से पूछना चाहता हूं क्या अब भी समायोजन के लिए नहीं रूकेंगे, हमारी बात कुछ मक्कार लोगों को अच्छा नहीं लगेगा लेकिन फिर भी कहना चाहते हैं असमायोजित के नाम पर सारा घडियाली आँसू केवल, पैसे का शोषण करने के लिए तैयार किया गया प्लान था, जब कोर्ट ने पहले ही कह चुका हो की किसी भी रिट, एस एल पी, या ia लेकर कोई भी आता है तो उसकी सुनवाई 11 जुलाई को होगी क्या इसकी जानकारी नहीं थी! सब कुछ जान कर कुछ लोगों के दृारा असमायोजित के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, संगठन के दृारा लाख मनाने के बाद भी नहीं माने, सैकड़ों शिक्षा मित्रो ने भी मनाने का काम किया फिर भी नहीं माने, फिर हाल मित्रो! ⚽ कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती /दूसरे तरफ मैथली शरण गुप्त ने कहा है नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो, जग में रह कर कुछ नाम करो, ये जन्म हुआ आदि!
मित्रो कल से ही आप की परेशानी, भविष्य की चिंता की लकीरें, अपने आप को कोसने, बच्चों का भरण पोषण आदि की चिंता स्वभाविक है इसे दूर करने का रास्ते का तलाश भी संगठन कर रहा है, मित्रो कभी कभी संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयो को भी आप लोगों के मनमाने पन रवैये से तकलीफ जरूर होती है, फिर भी मित्रो आप लोग हमको, संगठन को
छोड़ सकते हैं, आप मनमानी कर सकते हैं लेकिन आप का संगठन आप लोगों को कभी नहीं छोड़ सकेगा क्योंकि संगठन व संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने ये कसम खा रखी है कि 172 हजार लोगों को समायोजन व उनके घर में खुशियां लाना ! इसलिए मित्रो हम आप लोगों से कभी दूर नहीं जा सकते हैं!
खैर असमायोजित साथियों आप के समायोजन के लिए मा मुख्य मंत्री जी तक आप के समायोजन के समस्याओं को रख चुके हैं, कल के बाद बदली हुई परिस्थिति में आप के भविष्य के लिए जो कुछ भी करना होगा संगठन करेंगा, सबसे पहले आप लोग निराश न हों हर निराशा के पीछे आशा की किरण छिपी होती है और संगठन वह सभी बिकल्पो का तलाश कर रहा है जिससे आप का समायोजन सुनिश्चित हो सके!
मित्रो एक अपील सभी से है मनमाने पन छोड कर संगठन के साथ खडे हो, नहीं तो आने वाले 11 जुलाई को भी मनमाने पन शिक्षा मित्रो के लिए घातक साबित हो सकता है! इस अपील को खारिज न करें इसका पालन करे! धन्यवाद
आपका, गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC