Big Breaking News - UPTET

24 feb आर्डर अनुपालन हेतु सचिव संजय सिन्हा से मुलाकात

आज 30 मार्च में इलाहबाद में मयंक टीम के अग्रिम सभी सदस्यों की राय से और पूर्वांचल जोन प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव जी व् बी पी मिश्र जी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा जी से 24 feb आर्डर अनुपालन हेतु मुलाकात की गई जिस पर उन्होंने जानकारी दी कि सभी भाटिया जी की रिसीव की गई फाइल्स एक दो
दिन में उन तक पहुच जायेगी। व् कोर्ट का 24 feb का आर्डर भी उनके संज्ञान में है जिस का पालन करते हुए बाह अपनी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में टाइम पर जमा कर देगे। एक ज्ञापन भी उन्हें दे दिया गया।
इस सब के लिए प्रवीण जी व् बी पी मिश्र इलाहबाद व् उनकी टीम को धन्यवाद।
दी जानकारी सही टाइम पर ही पूरी हो इसी के अनुक्रम में मयंक टीम के सहयोग से धरना प्रदर्शन की परमिशन 5 अप्रैल के बाद हेतु आवेदन कर दिया है। धरना प्रदर्शन पर सभी टीम एक हो जिससे कोर्ट के साथ धरातल पर भी हम मजबूत हो जाये।
सभी टीम दुआरा बने याची इस कार्य को समझे व् एकजुट होकर अपनी जॉब के मार्ग को पूर्ण करे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Advertisement