Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

अगली सुनवाई 9 मई की तैयारी व् 24 फरबरी के आदेश के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी

हमारी अगली सुनवाई 9 मई की तैयारी व् 24 फरबरी के आदेश के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु पुनः सुप्रीम कोर्ट आना हुआ। जहाँ मैं पूर्व सरकारी महाधिवक्ता गौरब भाटिया जी के ऑफिस गया।
वहां भाटिया जी से तो मुलाकात नही हो पायी किन्तु अन्य सहयोगी एडवोकेट्स ने बताया कि हमें अब तक जो भी IA/SLP/WP रिसीव करायी गयी थी वो सभी विभाग को सौंप दी गयी है।
दोस्तों जैसाकि सुप्रीम कोर्ट से आदेश हुआ है कि 1सप्ताह में सभी एडवोकेट्स को अपनी-अपनी याचिकाएं गौरब भाटिया जी को रिसीव करानी थी फिर 10सप्ताह में सरकार को एक लिस्ट तैयार करनी है जिसमें यह इंगित करना है कि कौन-कौन से अभ्यर्थी एडहॉक चयन हेतु योग्य है तथा उस लिस्ट को अगली सुनवाई पूर्व सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना है।

अब सभी फाइल्स सरकार तक पहुंच गयी है यदि सरकार की तरफ से लिस्ट तैयार करने में कोई हीला-हवाली बरती गयी तो हम सभी को दबाब बनाने हुए ज़मीन पर उतारना भी होगा। ऐसे में मेरा समस्त साथियों से निवेदन है कि यदि ऐसी कोई आवश्यकता हुई तो सामूहिक रूप से सहयोग की भावना से एकजुट होते हुए ही इस दिशा में आगे कोई कदम बढ़ाएँ। याद रखें आपकी नेतागीरी अपनी जगह है लेकिन लाखो बेरोजगारों का भविष्य अपनी जगह।

साथ ही मेरा विरोध कर या लुभावने ऑफर देकर नवीन याचियों को अपनी तरफ खेंचने में लगे सभी साथियों से विनम्र अनुरोध है कि सुप्रीम कोर्ट में और जब आवश्यकता हो ज़मीन पर मजबूती से ही साथ दें। अब आगे आने वाला एक-एक दिन प्रदेश की दशा और दिशा दोनों तय करेंगे।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week