जूनियर कला वर्ग साथियो के द्वारा भी विशाल महा आंदोलन का होगा शंखनाद , सम्भावित तिथि 25 मई हो सकती है ,आप सब अपने विचार अवश्य दे , साथियो हम आज तक की स्थिति में मा0 सर्वोच्च न्यायालय में मजबूत स्थिति पर हैं ,फिर भी समय और परिस्थितियों के आधार पर शीघ्र ही महा आंदोलन की रूप रेखा बनाई
जूनियर सामजिक विषय एवम् भाषा भर्ती हेतु सुप्रीम कौर्ट में किये गए कंटेम्प पर सरकार ने जबाब दाखिल किया।।जो कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास है ।लेकिन खुद सरकार अपने ही जाल में फंस चुकी है।हमारे वकीलो के द्वारा मजबूत रिजाइन्डर दाखिल करने की तैयारी की जा रही है ।
जबकि सामाजिक विषय और भाषा भर्ती पर जवाब लगाना चाहिए था जो नही किया ,जो अपने लिए फायदेमन्द साबित होगा
अब आपको बता दूँ की इस काउंटर का क्या फायदा
****************************************
प्रथम दृष्ट्या कौर्ट इस काउन्टर को शून्य कर देगी कियोंकि इस काउन्टर में किसी भी प्रकार से भाषा और जूनियर शिक्षको की बात नहीं की गई है ।।अब फायदा ये हुआ की सरकार हमारे इस कंटेम्प से हरकत में आ चुकी है खल बलि मची हुई है ।
तभी तो प्रश्न कुछ था उत्तर कुछ दिया ,अब कितने नम्बर मिलेंगे यह तो आप सब समझ ही रहे है ,प्रश्न भाषा और सामाजिक विषय की भर्ती पर ,जवाब नलकूप और अन्य पर,अब बस एक जोरदार प्रहार के साथ अपनी बात को रखना है इस सन्दर्भ में आप सभी दोस्तों को मेरा साथ देना होगा ।।
हम जीत की और कदम बड़ा चुके है।
याची हित पर
**********÷***
कंटेम्प्टऔर IA के थ्रू हमने सर्वोच्च न्ययालय को यह बताया की उत्तर प्रदेश में जूनियर विद्यालयो की क्या स्थितियां हैलाखों पद रिक्त है वहीँ दूसरी ओर हम टेट पास है यदि समय पर न्याय नही मिला तो हम याचीयो की टेट मार्क सीट की वैध्यता समाप्त हो जायेगी ,और बहुत से याची ओवर एज हो जायेंगे ,इस लिए याचियों को अंतरिम राहत की मांग की गई |
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
- प्रभारी/तदर्थ प्रधानाध्यापक बनाम स्थाई प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक की रिक्ति की बढ़ी सम्भावनायें
- Primary ka master: जनपद के बेसिक स्कूलों में एक शिक्षिका 89 माह से तो दूसरी 46 माह से अनुपस्थित
- बीएड की फर्जी डिग्री से 10 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
- एक समान नियमावली के बाद भी भर्तियों का अता-पता नहीं,दो बार टल चुकी है टीजीटी की पुरानी भर्ती परीक्षा
- फैसला👉 जो पद संभाल रहे उसका वेतन पाने का अधिकार: हाईकोर्ट ने कहा, प्रधानाध्यापक के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे सहायक अध्यापकों को मिलना चाहिए पद के अनुरूप वेतन
- शिक्षक सेवा सुरक्षा बहाली को लेकर अनशन पर बैठे
- शिक्षिका पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में शिक्षक निलंबित
- विस्तृत आदेश के बजाए कर्मचारियों को सारांश दे रहे अधिकारी, BSA की कार्यशैली पर नाराजगी
- बेसिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक का काम कर रहे शिक्षकों को हेड मास्टर पद का वेतन पाने का अधिकार
- कार्रवाई और चेतावनी का असर नहीं: पांच प्रधानाध्यापक समेत 116 शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का वेतन रोका
जूनियर सामजिक विषय एवम् भाषा भर्ती हेतु सुप्रीम कौर्ट में किये गए कंटेम्प पर सरकार ने जबाब दाखिल किया।।जो कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास है ।लेकिन खुद सरकार अपने ही जाल में फंस चुकी है।हमारे वकीलो के द्वारा मजबूत रिजाइन्डर दाखिल करने की तैयारी की जा रही है ।
जबकि सामाजिक विषय और भाषा भर्ती पर जवाब लगाना चाहिए था जो नही किया ,जो अपने लिए फायदेमन्द साबित होगा
अब आपको बता दूँ की इस काउंटर का क्या फायदा
****************************************
प्रथम दृष्ट्या कौर्ट इस काउन्टर को शून्य कर देगी कियोंकि इस काउन्टर में किसी भी प्रकार से भाषा और जूनियर शिक्षको की बात नहीं की गई है ।।अब फायदा ये हुआ की सरकार हमारे इस कंटेम्प से हरकत में आ चुकी है खल बलि मची हुई है ।
तभी तो प्रश्न कुछ था उत्तर कुछ दिया ,अब कितने नम्बर मिलेंगे यह तो आप सब समझ ही रहे है ,प्रश्न भाषा और सामाजिक विषय की भर्ती पर ,जवाब नलकूप और अन्य पर,अब बस एक जोरदार प्रहार के साथ अपनी बात को रखना है इस सन्दर्भ में आप सभी दोस्तों को मेरा साथ देना होगा ।।
हम जीत की और कदम बड़ा चुके है।
याची हित पर
**********÷***
कंटेम्प्टऔर IA के थ्रू हमने सर्वोच्च न्ययालय को यह बताया की उत्तर प्रदेश में जूनियर विद्यालयो की क्या स्थितियां हैलाखों पद रिक्त है वहीँ दूसरी ओर हम टेट पास है यदि समय पर न्याय नही मिला तो हम याचीयो की टेट मार्क सीट की वैध्यता समाप्त हो जायेगी ,और बहुत से याची ओवर एज हो जायेंगे ,इस लिए याचियों को अंतरिम राहत की मांग की गई |
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC