Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षामित्र ने टी.ई.टी. को दिया नया नाम: मानना पड़ेगा काबलियत को

टी.ई.टी.का नाम जपने वाले एक भी शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर सीधा नहीं लिख पा रहे हैं जिन्हें भरोसा न हो वे लोग इन टी.ई.टी.पास शिक्षकों की कारतूत देख लिजिए।मैं दावे के साथ कहता हूँ कि एक नहीं बल्कि हजार टी.ई.टी.आप पास कर जाओ परन्तु आप का शिक्षण कार्य करने का अनुभव अतुलनीय है।
मैं भी टी.ई.टी. 74% अंकों के साथ उत्तीर्ण हूँ लेकिन मेरा तजुरबा मेरा 10 वर्षों का अनुभव है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।आप से अधिक आप के पिता पर लोग विश्वास करते हैं क्योंकि  उनके पास आप से अधिक अनुभव है।इसी विश्वास के आधार पर सरकार ने अमूल्य योगदान देने वाले प्रदेश के शिक्षामित्रों को समायोजित करने का काम किया है।इसमें बुराई किस बात की है! फर्जी लाइसेंस भी बनवा लिए पर गाड़ी चलाकर अनुभव नहीं लिए तो एक्सीडेंट ही करोगे तब जनता और ऊपर से कुटाई करती है।इसलिए शिक्षामित्रों से जलने व परेशान करने वाले लोगों से मैं कहना चाहता हूँ कि वक्त है अभी भी सुधर जाओ वरना न घर  के रहोगे न घाट के।
वास्तविक टी.ई.टी. है - "अनुभव " :-
T.E.T.( Teacher Eligibility Test )  नहीं बल्कि T.E.T.
(Teacher Experience Test ) होना चाहिए अर्थात_ शिक्षक अनुभव परीक्षा।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week