Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जयंती पर घर बैठे शिक्षकों पर गिरी गाज

शाहजहांपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के विद्यालयों की आकस्मिक चे¨कग का निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया। निरीक्षण में कई विद्यालय बंद मिले। ध्वजारोहण नहीं किया गया।
राष्ट्रीय पर्व पर बरती शिथिलता से खिन्न होकर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से गैरहाजिर स्टाफ का वेतन रोक दिया। साथ ही कुछ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्ति की चेतावनी भी जारी कर दी।
खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ने प्राथमिक विद्यालय अहमदपुरा में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधान अध्यापिका समीक्षा ¨सह अनुपस्थित मिलीं। इस पर बीएसए पांडेय ने अवकाश के संबंध में अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण में कक्षा-कक्ष, ऑफिस व प्रांगण में अपार गंदगी मिली। छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत निम्नकोटि की मिली। इससे यह परिलक्षित हुआ कि सहायक अध्यापिका पूर्णिमा रस्तोगी शिक्षण कार्य में लापरवाही बरती रही थीं। जांच आख्या आधार पर बीएसए ने पूर्णिमा को अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए वेतन रोक दिया है।
विद्यालय में नहीं बजी रामधुन
खंड शिक्षा अधिकारी ¨सधौली की जांच आख्या अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरिया पाठक न तो खोला गया और न ही गांधी जयंती पर्व मनाया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति घोर उदासीनता बरतने पर बीएसए पांडेय ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुन्नी देवी, सहायक शिक्षिका नेहा शर्मा, अनुराधा गौतम का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया। विकासखंड निगोही के प्राथमिक विद्यालय खेड़ा संडा निरीक्षण में बंद मिला। स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम भी नहीं हुआ। इस पर बीएसए ने प्रभारी प्रधान अध्यापिका मुनीषा का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया। स्पष्टीकरण ने देने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक कलान के प्राथमिक विद्यालय बारां खुर्द के सहायक शिक्षक ललित शुक्ल, मनोज तिवारी, मनु भारद्वाज व गीता का वेतन रोक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर प्रधानाध्यापक रामनिवास शर्मा, मिथलेश कुमार वंदना का भी वेतन रोक दिया।
संविदा समाप्ति की दी चेतावनी

खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद की जांच आख्या अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण प्रात: दस बजे किया गया। पूर्णकालिक शिक्षिका मेधा ने उपस्थिति पंजिका में निबंधित अवकाश चढ़ाकर हस्ताक्षर किए थे। लेखाकार अशोक प्रताप ¨सह 1 अक्टूबर से अनुपस्थित चल रहे हैं। रसोइया रीता राठौर के प्रसव होने के उपरांत नियमित हस्ताक्षर हो रहे हैं, जबकि वह प्रसव के समय से विद्यालय नहीं आईं। वार्डेन अंजू पांडेय माताजी के निधन की सूचना चढ़ाकर गैरहाजिर मिलीं। विद्यालय में अव्यवस्था को देखते हुए बीएसए देवेंद्र ने वार्डेन व लेखाकार का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सभी अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण तलब किया। अन्यथा संविदा समाप्त करने की चेतावनी दी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week