Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को

देहरादून : उत्तराखंड में आगामी 15 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले उत्तराखंड के नेता, मंत्रियों को लेकर कई खुलासे किये हैं।
न्यूज़ पोर्टल दैनिक उत्तराखंड की एक रिपोर्ट की माने तो हरीश रावत सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी ने अपने कई पारिवारिक रिश्तेदारों को नौकरियां बांटी।

रिपोर्ट के अनुसार मंत्री प्रसाद नैथानी ने अपनी तीन बेटियों और दामाद को शिक्षा विभाग में नौकरी दी। जबकि एक बेटी को विधानसभा में नौकरी अचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले ही दी। इस दौरान नैथानी की तीन बेटियां शिक्षा विभाग में हेड मास्टर और बाबू पद पर नियुक्त हुई।
इन रिश्तेदारों को दिलवाया नैथानी ने फायदा 
  1. मोनिका सेमवाल (बेटी) : अचार संहिता से कुछ दिन पहले विधानसभा में नियुक्ति करवाई 
  2. तृप्ति (बेटी) : इंटर कॉलेज देहरादून में बाबू पद पर किया गया नियुक्त 
  3. दीप्ति (बेटी) : शिक्षा विभाग देहरादून में नियुक्ति 


  4. कविता मैथानी (बेटी) : देहरादून में नए खोले गए संस्कृत स्कूल में हेड मास्टर पद पर नियुक्ति 
  5. कैलाशपति मैथानी (दामाद) :इंटर कॉलेज देहरादून में तैनाती 
  6. कमलापति (दामाद) : इंटरकॉलेज टिहरी से डोईवाला देहरादून तैनाती 
  7. तरुण (दामाद) : टेहरी में नया संस्कृत महाविद्यालय खोलकर बनाया प्रबंधक 
  8.  शशिकांत अंथवाल (संमधी) : इंटर कॉलेज घनसाली में प्रिंसिपल को नियम के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी पद नियुक्त किया
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week