Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

टेट 2011 मे मूल्यांकन के दौरान जम कर फर्जीवाड़ा

मित्रो देख लिया आपने, कोर्ट का आदेश मानना ही होगा। जो यह कह रहे थे कि सिंगल बेंच का आदेश राज्य सरकार नही मानती है। उनके मुह पर तमाचा है।और आज माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी स्वीकार कर लिया की उनके पास अथन्तिक (मूल)रिकॉर्ड नही है।
4 वर्षो से ज्यादा लम्बी चली लड़ाई में आप लोग जीत के ओर अग्रसर है। मैं आप लोगो से कहता था की कोई सत्य ( मूल) रिकॉर्ड किसी विभाग क़े पास नही है। तो भर्ती किस आधार पर हो रही है यह बहुत बड़ा सवाल है।आज न्यूज़ भी आ गई।अब शायद आप को भरोसा हुआ हों। मित्रो अभी भी बहुत कुछ हाथ से नही गया है। आपके सामने इतना बड़ा मुद्दा है।
मित्रो फर्जीवाड़ा के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद मे 72825 शिक्षक भर्ती मे हो रहे फर्जीवाड़ा क़े विरोध मे पड़ी याचिकाओं मे, जिनको भाभिस्य मे फर्जियो के बाहर निकाले जाने के पश्चात रिक्त हुई सीटो के सापेक्ष अपने नियुक्ति की उम्मीद हो और जो अपनी इच्छा से याची बनना चाहते है।उनका स्वागत है।
मित्रो जैसा की आप जानते है,और प्रमाण भी है|
टेट 2011 मे मूल्यांकन के दौरान जम कर फर्जीवाड़ा हुआ हैं। अभी तक जो कुछ फर्जीवाड़ा पकड़ मे आ रहा है वह बहुत ही कम है सम्पूर्ण फर्जीवाड़ा ओएमआर शीट के पुनः मूल्यांकन के पश्चात ही सामने आएगा।
निम्नलिखित बातों को समझने की आवश्यकता है
1- अभी तक जो रिजल्ट ऑन लाइन है उसकी प्रमाणिकता नही हैं। RTI के जवाब मे माध्यमिक शिक्षा परिसद, SCERT, बेशिक शिक्षा परिसद आदि ने कहा की उनके पास कोई मूल डेटा नही है।
2- सभी विभाग ने दूसरी RTI पर यह भी कहा की किन किन अभ्यर्थियों के 1 से 6 न० या इससे ऊपर बड़े यह भी डेटा उनके पास नही है।
3- ऐसे अभ्यर्थियो का डेटा नही है जो पहले फेल थे बाद मे पास हो गए।
4- कुछ फर्जी को बिना परीक्षा दिए पास करा दिया गया प्रथम रिजल्ट मे वह अनुपस्थित थे। नए रिजल्ट मे टॉप कर गए।
5- मंडल अनुसार लोगो को रोल नंबर अलाट किए गए थे। परंतु कुछ ऐसे अभ्यर्थी प्रकास मे आये जिनके लिए सीरीज से इतर नए सीरीज के रोल नंबर दिए गए।
6- और अन्य प्रकार का फर्जीवाड़ा।
मित्रो इस फर्जीवाड़े के खिलाफ जागरूक हो और लोगो को जागरूक करें।
इस फर्जीवाड़े के खिलाफ अभियान मे जुड़े,
अंत मे सिर्फ इतना ही कहूँगा जो भी याची बनना चाहते हो वो निम्नलिखित पेपर तत्काल उपलब्ध कराये।
1- ID की फ़ोटो कॉपी
2- एड्रेस प्रूफ की फ़ोटो कॉपी
3- एक सादे पेपर पर पूरा नाम,पिता का नाम,पूरा पता, एवं मोबाइल नंबर।
4- टेट 2011 का अंक पत्र
फर्जीवाड़ा के खिलाफ हल्ला बोल
जय टेट । जय भारत । जय हिन्द
आपका
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week