Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

72825 प्रक्रिया में 105/97/90 और अब 83 इत्यादि क्या हैं?

प्रश्न:. 105/97/90/ और अब 83 इत्यादि क्या हैं?
उत्तर:- 105/97/90/83 इत्यादि कोर्ट द्वारा तय अंतरिम क्राइटेरिया मात्र हैं! चुकि सामान्य वर्ग का अभी कट-ऑफ 105 तक नहीं आया परन्तु आरक्षित श्रेणी का कट-ऑफ नीचे जाता रहा हैं
तदनुरूप कोर्ट ने 72825 पूर्ण कराने के लिए आरक्षित श्रेणी का कट-ऑफ NCTE द्वारा निर्धारित अंतिम सीमा तक कर चुका है! 105/97/90/83 सीमा तक नियुक्ति कराने के लिए विगत 25 फरवरी 2015 से प्रदेश के सैकड़ों टीमों ने यथासंभव प्रयास किया हैं! लेकिन मा० न्यायाधीश पिछली कई सुनवाई से बोल रहे हैं कि हम सिविल अपील के मुख्य विवाद अर्थात चयन का आधार निर्णित करके, 72825 के अलावा वर्तमान में प्रदेश में 4 लाख शिक्षक रिक्तियों को भरने का आदेश देंगे परन्तु संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 का उल्लंघन करके 72825 प्रक्रिया में पद नहीं जोड़े जायेंगे! उपरोक्त बात को कोर्ट में पैरवी करने वाले आपके समक्ष नहीं रखते क्योंकि इससे उनके व्यवसाय को नुकसान होगा और इस दायरे में आने वाले लोग भी यही सुनना पसंद करते हैं भले ही झूठा दिलासा दिया जाये!

Big Breaking

Breaking News This week