ब्यूरो लखनऊ। कई वर्षों से मान्यता के लिए तरस रहे मदरसों को
जल्द ही मान्यता मिल सकती है। मदरसा बोर्ड में धूल खा रहीं करीब पांच सौ
मदरसों की फाइलें खंगाली जा रही हैं। मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त कार्यवाहक
चेयरमैन फैजुर्रहमान ने बताया कि मानक पूरे करने वाले मदरसों की मान्यता का
काम 20 जनवरी से पहले निपटा लिया जाएगा।
मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रो. जैनुस्साजिदीन की
बर्खास्तगी की एक वजह ये भी बताई गई कि उन्होंने मदरसों को मान्यता संबंधी
फाइलें कई वर्षों से दबा रखी थीं। कार्यवाहक चेयरमैन फैजुर्रहमान का पूरा
फोकस अब मदरसों की मान्यता की लंबित फाइलों के निपटारे पर है। इस मामले में
वे शासन की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहते। उन्होंने बोर्ड कर्मचारियों को
मान्यता संबंधी फाइलों की रिपोर्ट तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
हैं।
तीन तरह की मान्यता की हैं फाइलें
मदरसा बोर्ड में तीन तरह की मान्यता लेने के लिए आवेदन आते
हैं। पहली मदरसों की नई मान्यता, दूसरी अस्थायी से स्थायी मान्यता और तीसरी
आलिया स्तर से उच्च स्तर की मान्यता। बोर्ड कर्मचारी तीनों तरह की मान्यता
की फाइलों की अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। इसमें किस फाइल पर
कितना काम हुआ है, किस मदरसे को मान्यता दी जा सकती है, इसकी जानकारी
जुटाई जा रही है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC