Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

Good News - कल शाम डाईरेक्टर बेसिक से हुई वार्ता , उसके अनुसार ...... : Ganesh Dixit

कल शाम विद्यालय से छूटकर सीधे शाम को डाईरेक्टर बेसिक के दफ्तर में अपने साथियों (श्री राकेश यादव,ऋषि यादव के साथ वार्ता को कटिबद्ध थे,जो वार्ता हुई उसके अनुसार -
1- हमने मंत्री जी द्वारा मानदेय के संदर्भ में दिये निर्देशों की बात की तो शर्मा जी ने बोला की इस संदर्भ में सचिव सर से फोन पर उनकी बात हो गयी है,वो छुट्टी पर हैं,आते ही बजट रीलिज हो जायेगा,फ़िर उन्होंने डायरी दिखाते हुये बोला की आपका काम प्राइयारिटी पर है और लाल पेन से मेन्शन था लिखा हुआ !


अगले 4-5 दिन में बजट रीलिज हो जायेगा,15 तक आपको मिल जायेगा !
2-फ़िर हमने बोला की हमें मौलिक रूप से नियुक्त हुये दो माह हो गये हैं पर वेतन नहीँ मिला,अभी वेरिफिकेशन भी नहीँ कराये गये जबकि हमारे कागज जमा हुये एक वर्ष हो गया,इस पर वो चौंकते हुये की अभी तकy वेरिफिकेशन नहीँ हुये,बोले की आगामी 8 को bsa की मीटिंग है जिसमें मैं सभी को स्पष्ट निर्देश दूँगा,हमने बोर्ड व यूनिवर्सिटी से वेरिफिकेशन में देरी और तथाकथित धनउगाही की चर्चा की तो उन्होंने कहा की मैं सभी बोर्ड व यूनिवर्सिटी को शीघ्र वेरिफिकेशन भेजने के संदर्भ में पत्र भेजूंगा !
मित्रों..हम पूर्णशक्ति से प्रयासरत हैं,आप भी लगे रहें...दलालों से सचेत रहें,
नेक,एक रहें,ईमानदारी से कर्तव्य में लगे रहें,विद्यालय में पूर्ण समय दें,आपकी प्रशंसा हो रही है,आप परिवर्तन के सूत्रधार बन चुके हो,
इसके अलावा आज बॉर्डरलाईन वालों के लिये sm व स्पेशल आरक्षण की रिक्त सिट्स भरने सम्बन्धी आदेश हो गया है,अखिलेन्द्र तिवारी इटावा व चंद्राकार्की को इस प्रयास में सहयोग को विशिष्ट आभार !
शेष फ़िर,..

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week