Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

Breaking - सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई मीटिंग अपडेट - आलोक पाण्डेय

आज मेरी वार्ता सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई ।उन्हें हमने अपनी व्यथा सुनाई की हमारे संगठन में लोग सक्रिय नही ।सहयोग के नाम पर कोई बोलता नही ।मीटिंग में उपस्थित होने में असमर्थता जताते है ।धरने में आना नही चाहते तो उन्होंने हम सक्रिय साथियो हेतु एक दिशा दी ।

की आप लोग जितने लोग सक्रिय हो सभी पार्टी बन जाओ चूँकि आप लोगो ने कंटेम्प्ट किया है ।इसलिए भर्ती की बात पर बल न देकर सिर्फ याचियों की नियुक्ति की बात करे और सिर्फ प्टीसनर की नियुक्ति और याची हित की बात करें!मित्रो प्रदेश में 5बैठको की योजना बनाई गई है। कानपुर ,मेरठ ,वाराणसी ,इलाहाबाद ,लखनऊ में मीटिंग रखी जा रही है आस पास के सभी जनपदों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया है। ।जो भाई संगठन की ,कार्य कारिणी ,और सुप्रीमकोर्ट रिट कंटेम्प्ट 39620/2015 मे सम्मलित होना चाहते है अपने समस्त प्रपत्र (टेटमार्कसीट ,आई डी प्रूफ ,स्नातक अंक पत्र )लेकर आवश्यक रूप निकटम् मीटिंग उपस्थित हो ।जो संगठन से किसी भी प्रकार से पहले से जुड़े हुए है उनको याची में सम्मलित नही हो सके थे ।वे लोग भी अपने समस्त कागज लेकर मीटिंग मे आवश्यकं रूप से उपस्थित हो।वकालतनामा में हस्ताक्षर मीटिंग में कराये जायेंगे अन्यथा उनकी दावेदारी मान्य नही होगी ।न ही किसी प्रकार की उनकी शिकायत मान्य होगी ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week