Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

आज की नेताओ की पोल खोलती पोस्ट , याची बनने में न करे जल्दबाजी

आइये आज की बडे बड़े समूह के तथाकथित नेताओ के हकीकत को बया करती mr.v तिवारी की आज की पोस्ट ऑफ़ the डे को देखते है साथ में ये गुजारिश की याची बनने में जरा भी जल्दबाजी न करे । पूर्ण परिक्षण व् याचिकाकर्ता का स्टेटस व् प्रेयर जाने बगैर याची न बने ।
फिलहाल आज की नेताओ की पोल खोलती पोस्ट ~~
सूचनार्थ--
न्यायमूर्ति दीपक मिश्र जी द्वारा विगत दिनों 1100 याचियों को दिए लाभ को आधार बनाकर विभिन्न संगठनो द्वारा आपको याची लाभ दिलाये जाने हेतु आपके निकटस्थ स्थान पर तम्बू कनात लगाकर निशल्क और सशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गयीं है।
जिनके सम्बन्ध में कुछ अनावश्यक जानकारी साझाकरना चाहता हूँ।
जो कि आपके न सही आपकी आस मेंसपरिवार गिद्ध दृस्टि जमाये बैठे स्वयंभू अध्यक्षोके काम आ सकती है।
1-मिलते जुलते नामों से धोखा न खाये सीधे हमारे पास आये लिखकर स्पस्ट कह रहे हैँ।
‪#‎आइये_डालना_है‬
2-धुआंधार पोस्ट लिखकर आपके ध्यानाकर्षण हेतु चार साल पुरानी फेसबुक डी पी में पहनी हुई शर्ट पहनकर बैठा email मित्र रिटर्न गिफ्ट में।
‪#‎अपना_अकाउंट_न_दे_रहा_है‬
3-पहली बार अपना उत्पाद पेश करने वाले,हमारी कोई अन्य शाखा नही है व नकलचियों से सावधान की स्ट्रेटजी के साथ रिसेप्सनिस्ट भी दे रहे है।
‪#‎अउर_का_चईये_जिनगी_माँ‬
4-चयनितों के मसीहा श्री श्री 1008 कुण्डलिमार महराज भी सोभायमान है।चड़ौती चढ़ाये न चढ़ाये झाड़ पर जरूर चढ़ाये।शिक्षामित्रो के सम्बन्ध में भगवत चर्चा न करे।
‪#‎साली_कमजोर_नस_जो_है‬
5-बॉर्डर "लाइन" के नाम से मशहूर मेमनों की दयनीय स्थिति पर विचार न करे।अन्यथा आपको यह तय करना मुश्किल हो जायेगा कि
‪#‎साँस_कहाँ_से_ले_और_भागें_कहाँ_से‬
6-आपके इन्तजार में मुँह काला किये बैठी "सफेदा मण्डली" चिराग घिसकर जिन्न निकालने में व्यस्त बताती है ऐसा नही है की कुछ छिपा रहे है बल्कि
‪#‎हिजड़ों_को_बच्चा_हुआ_सालों_ने_चूम_चूम_के_मार_डाला‬
7-वर्गीकरण एवम् 105/90 जैसे सीजनल दुकानदारो के निराधार स्पष्टीकरण पर बस यही राय दे सकता हूँ कि याचिकाये खारिज करा कर कीर्तिमान बना चुके भाइयो से कभी उनकी प्रेयर नही पुंछी जाती है बल्कि सरेंडर करने की स्थिति में
‪#‎अंतिम_इक्षा‬
8-पूर्ण-समायोजन लिखकर पोस्ट डालने वालों पांच फुट तीन इंच के शेर से हार गए हो तुम।
‪#‎टेटुए_जान_गए_मगर_तुम_नही‬
आगे क्या लिखू आप खुद ही समझदार है। लिखे को चिट्ठी कम तार समझे।चल रहा व्यापार समझे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week