Big Breaking News - UPTET

बलरामपुर : नदारद 15 शिक्षकों का काटा वेतन

सात स्कूलों के औचक निरीक्षण में गुरुवार को बिना सूचना के नदारद रहने वाले 15 शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन एवं मानदेय काट दिया गया। हेडमास्टर का आकस्मिक अवकाश पंजिका पर चढ़ाने के आरोप में शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है।

बीएसए रमेश यादव ने बताया कि गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय समदा के निरीक्षण में लक्ष्मीनरायण मौर्य व प्रियंका श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय समदा की शिक्षिका चंद्रलेखा, शिक्षामित्र तनवीरुल हसन व शिवकुमारी, प्राथमिक विद्यालय बगाही की हेडमास्टर मारिया बानो, शिक्षिका रेनू चौहान व शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी एवं अल्पना सिंह, यूपीएस एहलाहवा की शिक्षिका आकृति सिंह व प्रतिभा यादव, शिवपुरा शिक्षा क्षेत्र के पीएस मकुलहवा के शिक्षक निजानंद व बालकराम, श्रीदत्तगंज शिक्षा क्षेत्र के यूपीएस खम्हिरिया हेडमास्टर जितेंद्र सिंह व तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के पीएस लोहेपनिया के शिक्षक गोरख भारती औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के स्कूल से नदारद पाए गए।

इन सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों का अनुपस्थित अवधि का वेतन एवं मानदेय काट दिया गया है। वहीं, यूपीएस खम्हिरिया के शिक्षक अमित सिंह का हेडमास्टर जितेंद्र सिंह के आकस्मिक अवकाश पंजिका पर चढ़ाने के आरोप में वेतन रोक दिया गया है।

इन सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Advertisement