Big Breaking News - UPTET

पदोन्नति को लेकर शिक्षक नेताओं का हंगामा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय में हंगामा काटा और प्रदर्शन किया। वह जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। जबकि शासनादेश के तहत बीएसए कांता प्रसाद प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश शर्मा का कहना है कि अगर जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई तो 13 अक्टूबर को धरना दिया जाएगा। वह पहले प्राथमिक से पहले जूनियर शिक्षकों की पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तर की बैठक बुलाई गई। इसके बाद शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे और बीएसए कांता प्रसाद के कक्ष में घुस कर जमकर हंगामा काटा। लेकिन बीएसए पहले प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति पर अड़े हैं। बीएसए कांता प्रसाद का कहना है कि वह शासनादेश के तहत चल रहे हैं। इसके बाद जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी। शिक्षक नेताओं में प्रदर्शन करने वाले जिला मंत्री महेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, संजय सिंह, धर्मेद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Advertisement