Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टरों का होगा प्रमोशन

ललितपुर। शिक्षकों की वरिष्ठता का पेच सुलझने के साथ ही जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।

हाल ही में प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके बाद से शिक्षक संघों ने जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद के लिए अटकी पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का दबाव बनाना आरंभ कर दिया था। बीते दिनों बीएसए संतोष कुमार राय ने तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श के उपरांत पदोन्नति प्रक्रिया को पूरा करने पर अपनी सहमति दे दी।


इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची तैयार की गई। इसमें जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की प्रथम नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता का आधार बनाया गया है। बीएसए संतोष कुमार राय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीईओ को भेजे पत्र में कहा कि कार्यरत अध्यापकों का समस्त विवरण उनके मूल मअभिलेख/सेवा पंजिका से पुन: मिलान कर लें। सूची में किसी अध्यापक का नाम छूट गया हो अथवा किसी अध्यापक का स्थानांतरण आदि हो गया हो या फिर अध्यापक के अंकित विवरण में कोई विसंगति हो, उसे संशोधित करने के निर्देश दिए। यदि किसी अध्यापक के विरुद्ध कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई/वेनत वृद्घि रोकने/न्यायालयी कार्रवाई गतिमान होने व दिव्यांग शिक्षकों का विवरण अंकित होने की सूचना देने को कहा है। इस तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रिक्त प्रधानाध्यापकों के पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है।

265 अध्यापकों का होगा प्रमोशन
जिले में करीब 265 अध्यापकों के प्रमोशन के मद्देनजर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ब्लाक बार में 40, महरौनी में 71, तालबेहट में 50, मड़ावरा में 37, बिरधा में 107, जखौरा में 120 शिक्षकों की वरिष्ठता बनाई गई है। वरिष्ठता का आधार प्रथम नियुक्ति तिथि माना गया है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week