Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षिका के खाते से टिकट कराकर भरी उड़ान , लगाया हजारों का चूना

साइबर शातिरों ने एक शिक्षिका को हजारों रुपये का चूना लगा दिया। शातिरों ने शिक्षिका के खाते से ऑनलाइन एयर टिकट की बुकिंग कराकर चार लोगों को हवाई जहाज का सफर करा दिया। मुफ्त के टिकट पर सफर करने वालों में दो विदेशी नागरिक भी हैं।
मामले का पता चलने पर शिक्षिका ने शिवकुटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1दारागंज की रहने वाली प्रत्यांशी द्विवेदी गोविंदपुर के एक विद्यालय में शिक्षिका हैं। प्रत्यांशी का पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शिवकुटी में खाता है। 27 दिसंबर को प्रत्यांशी की नेट की परीक्षा थी। उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ कर केंद्र पर जमा कर दिया था। परीक्षा खत्म होने के बाद मोबाइल देखा तो पता चला कि उनके खाते से 28 हजार 436 रुपये कट गए। मोबाइल पर मैसेज देख प्रत्यांशी के होश उड़ गए। प्रत्यांशी ने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला उनके खाते से आईआरसीटीसी के मार्फत आनलाइन एयर टिकट की बुकिंग कराई गई। प्रत्यांशी ने तुरंत बैंक मैनेजर को सूचना देकर बुकिंग रद कराने की मांग की लेकिन बैंक ने कोई पहल नहीं की। प्रत्यांशी का आरोप है है कि उनके खाते से दिल्ली से बैंगलुरु, दिल्ली से पुणो और दिल्ली से गुवाहटी के चार टिकट बुक कर सफर किया गया। जिन लोगों के नाम से टिकट बुक हुए उसमें खोर वेई, चान यून, आर नागिम मासूम सबरी और कुनाल पंकज के नाम हैं। यह कौन लोग हैं इसे लेकर शिक्षिका परेशान है। शिक्षिका की तहरीर पर शिवकुटी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Big Breaking

Breaking News This week