Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

पीयू कैम्पस में संचालित पाठ्यक्रमों में शिक्षकों के आंदोलन से पठन पाठन हुआ ठप

जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों ने मंगलवार को भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। कुलपति कार्यालय के सामने बैठकर पूरी व्यवस्था ठप कर दी है। पठन पाठन भी बाधित हो गया है।
आठ सूत्री मांगों के निस्तारण पर अड़े हुए हैं। नैक मूल्यांकन टीम के आगमन की तैयारियों पर भी असर पड़ा है।

पीयू के अधिकारी और कर्मचारी 3 अक्टूबर से होने वाले नैक मूल्यांकन की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन शिक्षकों ने बेहतर मौका देखकर अपना मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि वर्षों से लम्बित मांगों पर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। शिक्षक संघ के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्वान्ह 10 बजे शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। बाहों में कालीपट्टी बांधकर कुलपति कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। साढ़े 11 बजे कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल पहुंचे और वार्ता के लिए बुलाया है। बातचीत जारी है।

इस मौके पर पूविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. बी बी तिवारी, पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. डीडी दूबे, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. राजकुमार, डा. अजय दिवेदी, डा. अविनाश पार्थिडकर, डा. मनोज मिश्र, डा. सौरभ पाल मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week