Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

गैर जिले टीचरों का बीआरसी पर प्रदर्शन, नारेबाजी

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (विशिष्ट बीटीसी) के नेतृत्व में गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए टीचरों ने सोमवार को बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षकों को स्कूल आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

महिलाओं की काउंसलिंग की जांच तथा नए सिरे से टीचरों की काउंसलिंग कराकर स्कूल आवंटन की मांग उठाई। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने बीआरसी पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया।


जिला संयोजक अमरदीप सिंह यादव, जिला संगठन मंत्री चंद्रभूषण सिंह सेंगर, जिला सह संयोजक मिस्बाहुल हक के नेतृत्व में सैकड़ों गैर जिलों से तबादले पर आए महिला व पुरुष टीचर बीएसए दफ्तर में एकत्रित हुए। यहां नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में लगे स्टाफ से शिक्षकों की नोकझोंक हुई।


प्रदर्शनकारियों ने नियुक्ति पत्र लेने से इनकार कर दिया और आरोपों की झड़ी लगा दी। कहा कि जिन महिलाओं की काउंसलिंग हुई है, उनकी वरीयता सूची का समय से प्रकाशन नहीं कराया गया। स्कूलों की सूची काउंसलिंग प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले प्रकाशित की गई।


महिलाओं व पुरुषों ने बेसिक शिक्षा विभाग में अवैध धन उगाही के चक्कर में स्कूल आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान पहुंचे अमरौधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता लला यादव को शिकायती पत्र सौंपा।


सपा नेता ने राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव को पूरे मामले से अवगत कराने व गैर जिले टीचरों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बीएसए दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार व्याप्त पर नाराजगी जताई। खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह का कहना है कि हंगामे के कारण बीआरसी में नियुक्ति पत्र नहीं बंट पाए। इसलिए उन्हें बीएसए दफ्तर भेज दिया गया है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week