Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 165 में से 65 प्रशिक्षु टीचर मिले अनुपस्थित

हरदोई। ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 65 प्रशिक्षु टीचर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है और निमार्ण कार्य में गड़बड़ी होने पर एक निर्माण प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। वहीं तीन टीचरों का वेतन रोक दिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र ने शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र बावन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 165 में से 65 प्रशिक्षु टीचर अनुपस्थित मिले। इनमें राजीव कुमार, नरेश कुमार, अनूप सिंह चाहर, बृजेंद्र सिंह, भूपेश सिंह, मो. अनीश,राज कुमार यादव, प्रमोद पाल, बड़े लाल, दीपक कुमार वर्मा,चंद्रजीत वर्मा, सर्वेश कुमार मौर्य, नरेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, रहीश अहमद, इकबाल अहमद, विनय कुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश, वरूण पटेल, राजेश वर्माँ, नरेंद्र प्रताप सिंह,सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र, हरवीर सिंह, मनोज कुमार, संगीता सिंह, विनीता, उर्वशी राजपूत, नेहा सैनी, रजनी चौधरी, रितु यादव, शैनाज खान, योग्यता सिंह, तृप्ती यादव, संध्या देवी, शिल्पी देवी, रत्नेश कुमारी, रूबी श्रीवास्तव, नेहा सचान, रजिया खातून, सुषमा यादव, अनुपमा गुप्ता, शक्ति शाहू, गरिमा प्रजापति, शाहीनबानो, बुशरा कमर, रूबी सैनी, सीमा पंांचाल, अंतिमा शर्मा, रीता देवी सरिता कुमारी, सरमिष्ठा,रजनी शर्मा, किरण यादव, मंजू श्री गौतम, प्रवेश चौधरी, नीलोफर, रश्मिी वर्मा, नीलिमा देशपाल, अशूरानी,सजदा बानो, पूनम, रूपम भारती, पुष्पलता वर्मा शामिल है। सभी का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय संतरहा की प्रधानाध्यापक नीलम देवी द्वारा प्रसूति अवकाश पर होने के बाद भी विद्यालय का प्रभार न देने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। प्राथमिक विद्यालय अमिरता पिहानी के शिक्षक अशोक कुमार चौधरी व निर्मला देवी अनुपस्थित मिली। वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न करने पर निर्माण प्रभारी जु़गुल किशोर प्रधानाध्यापक दरवेशपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर निर्माण प्रभारी निलंबित
 http://ultapradesh.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week