Big Breaking News - UPTET

भय के नाम पर किसी को चंदा देने वाले रहें सावधान

हर बार 72825 शिक्षकों की भर्ती सेफ रखने के नाम पर चंदा वसूली होती है और लोगो को डराया जाता है ।  बीच में एक महाशय ने कहा था की अपना केस तो जज साहब ही लड़ रहे हैं  तो चंदे का धंधा क्यों , क्यों वकीलों की मोटी फीस दी जाए । 
अब जबकि 72825 शिक्षकों की भर्ती पूरी होने के कगार पर है।  तो सुप्रीम कोर्ट क्या अपने ही फैसले को एकदम से पलट कर 1 साल की हज़ारों कैंडिडेट्स द्वारा की गई मेहनत को एकदम से चकनाचूर कर देगी । वैसे भी सत्य और न्याय का मामला है , और नियमानुसार सर्वोच्च सच 72825 शिक्षक भर्ती में टेट  मेरिट वालों के साथ है। 
कुछ नहीं होने वाला , 72825 मामले में टेट मेरिट वाले विजेता थे और रहेंगे । 
सुप्रीम कोर्ट की कभी किसी सुनवाई में नेगटिव बात देखने को नहीं मिली , एकदम से कुछ भी होना असंभव है और उसके बाद रिव्यू अपील का भी मौका रहता है । 
इसलिए भय के नाम पर किसी को चंदा देने वाले सावधान रहें ।

UPTET news

Advertisement