Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

Breaking - आज बी एस ए से वार्ता के मुख्य अंश

निम्न पोस्ट में टेट मोर्चा द्वारा बी एस ए सर से बात का मुख्य अंश है जिसमे उन्होंने खुद स्वीकार किया है की काम तेजी से हो रहा है और 20 के बाद बात करने को तैयार है, जब बी एस ए ऑफिस से सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है तो थोड़ा समय देने में कुछ बिगड़ नही जायेगा, इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए
और परवीछा काल में अपने ही साथियों का कोई अहित न हो इस कारण रामकोला ब्लाक संगठन अग्रिम सुचना तक कल दिनांक 12 जनवरी 2016 को बी एस ए ऑफिस जाने का कार्यक्रम स्थगित करता है। जल्द ही सबका डिस्पैच हो जायेगा। मानदेय के सम्बन्ध में प्रदेश स्तर पर प्रयास जारी है वहाँ से आदेश आते ही जिले में मानदेय मिल जायेगा ऐसा इस पोस्ट में बी एस ए साहब ने खुद स्वीकार किया है।

बी एस ए से वार्ता के मुख्य अंश
1)सर आप बताये की वेरिफिकेशन को लेकर क्या चल रहा है? ans-आप को जानना चाहिए की bsa कार्यालय मे रात के 10 बजे तक काम हो रहा है और आप लोग कुछ समय देंगे तो आप सब का काम तेज़ गति से हो जायेगा फिर भी अगर आप कुछ करना चाहते है तो जो आप की इक्षा। 2)सर दो वेरिफिकेशन पे सैलरी क्यों नहीं दे देते।। ans)जो अन्य जिलो मे हो रहा है वही यहाँ भी होगा निश्चिन्त रहे| 3)सर हमको कुछ विभागी मदद मिलेगी तो ही तो कुछ कर पाएंगे वेरिफिकेशन मे।। ans मैंने अकील को बोल दिया है डेटा डिस्पैच होने के बाद आप को हर संभव मदद दी गायेगी। 4)सर क्यों न सबकी सैलरी एक साथ लगायी जाये।। ans)जैसे जैसे वेरिफिकेशन आता जायेगा सैलरी लगती जाये गी।। 5)सर सारे ब्लाक के प्रतिनिधि आप से मिलना चाहते है हमारे लिए प्लीज आप समय निकालिये।। ans)20के बाद लेकिन आप लोग कहते है की सिर्फ प्रतिनिधि आएंगे लेकिन भीड़ आती है और पीछे से अलग अलग बात लोग करना सुरु कर देते है। 6)aafidavit या बांड भरवाके क्या आप वेतन निर्गत नहीं कर सकते है ? ans)क़ानूनी रूप से ये संभव नहीं है। 7)सर आप ट्रान्सफर वाली टीम मेहै मै और मेरे बहुत से भाई जिले मे ही किराये के माकन ले कर रह रहे है उनके बारे मै भी विचार करियेगा और उनके हित कुछ कार्य जरूर होने चाहिए ।। ans)आप को तो अभी और दूर भेजूंगा बाकियो के हित पे विचार चल रहा है अगर आप मुझसे संतुस्ट नहीं है तो किसी bsa से नहीं होंगे।आप सीतापुर मे पता कर लीजिये अब न्युक्ति मिल रही है नए बैच वालो को । सर हम आप से बिलकुल संतुस्ट है।आप ने रात के 3 बजे हमारे भाइयो के लिए काम किया जिसके लिए आप को धन्यबाद । मेरे पास पाठक जी रोज sdi लोगो की रिपोर्ट आती है की मैक्सिमम absent होते है नए लोग लेकिन मै किसी के भी खिलाफ कोई करवाई नहीं करता क्यों की अगर कोई करवाई मैंने की तो उनको प्रमोशन मै दिकत होगी जो मै नहीं चाहता। सिर्फ warn कर के जाने देता हूँ ।। )मानदेय पे क्या चल रहा है? ans)ये पालिसी मैटर है लेकिन जब भी आदेश आएगा आप का मानदेय आप के खाते मे होगा आप को यहाँ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये बाते मेरी उनसे सुबह और साम को मिला के हुई और भी कई बाते लोगों ने रखी सब का जवाब शाहब ने पोस्टिव तरीके से दिया। ये बात मै आंदोलन रोकने के लिए नहीं कह रहा हु बल्कि आप को सत्य से औगत करा रहा हु आप आंदोलन करना चाहती है तो जरूर करे आप का हक़ है ।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week