Big Breaking News - UPTET

आज एक शासनादेश परिषद सचिव संजय सिन्हा के द्वारा जारी हुआ , क्या sm की जगह सहायक अध्यापक नहीँ होना चाहिये ? : Ganesh Dixit

आज एक शासनादेश परिषद सचिव संजय सिन्हा के द्वारा जारी हुआ जो शिक्षामित्रों के वेतन के सम्बन्ध में है जिसमें कोई दो प्रमाण पत्र के वेरिफिकेशन होने पर वेतन निर्गत का आदेश है,पर only for sm! क्या ये सही है ? हमारी भी salary आनी है,क्या sm की जगह सहायक अध्यापक नहीँ होना चाहिये ?
क्या हम बेसिक के अध्यापक नहीँ हैं ? ये भेदभाव क्यों ? हम इस भेदभाव की भर्त्सना करते हैं !हमें भी वेतन चाहिये,मैं इलाहाबाद टीम से अपील करता हूँ की वो इस ऑर्डर को ले जाकर सचिव महोदय से पूँछे की ये भेदभाव क्यों ? हमें वेतन क्यों नहीँ ? डी बी शर्मा जी गुरुवार तक छुट्टी पर हैं इसलिये कल मैं सचिव श्री आशीष गोयल जी व मंत्री जी से मिलूंगा !आप सभी भी विरोध करें,
मुझे कुछ जिंदा लोग चाहिये जो मेरे साथ खड़े रहें,जो व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं,कुछ करना चाहते हैं,मुर्दो की ज़रूरत नहीँ वो बस अकेले चलें या दलाली करें !
मुझे साथ चाहिये बस बाकी लड़ने को मैं अकेला हूँ, बेसिक की दशा बदलनी है, शिक्षक सम्मान व कर्तव्य स्थापित करने होंगे ! जिंदादिल लोग साथ आयें,मुझे कोई दम्भ नहीँ,सभी के एक होने की की अपील है पर दलालों की ज़रूरत नहीँ !
शेष कल...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Advertisement