जॉइनिंग न कराने से
नाराज अंतर्जनपदीय शिक्षकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा
काटा। दोपहर बाद कोई निराकरण न होते देख शिक्षकों ने फैजाबाद-इलाहाबाद
राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। शिक्षकों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन भी
दिया।
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
में करीब 150 की संख्या में अंतर्जनपदीय शिक्षक अपनी जॉइनिंग देने के लिए
पहुंचे। पद खाली न होने का हवाला देते हुए संबंधित पटल सहायक ने शिक्षकों
को जॉइनिंग देने से मना कर दिया। इससे नाराज शिक्षक बीएसए कार्यालय में
हंगामा करने लगे। हंगामे के वक्त बीएसए की नामौजूदगी में कर्मियों से
अभद्रता भी की। आक्रोशित शिक्षकों ने जबरन ऑफिस के दरवाजे को भी बंद कर
दिया।
इसके बाद मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां जॉइनिंग न कराने को लेकर डीएम को पत्र दिया। शिक्षकों का कहना था कि हम अपने जिले से रिलीव होकर यहां पहुंचे हैं, अगर हमें जॉइनिंग नहीं मिलती है तो हम कहीं के भी नहीं रहेंगे। यदि जनपद में पद खाली नहीं थे तो हमारा स्थानांतरण क्यों कराया गया। डीएम के आश्वासन के बाद फिर बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति काबू हुई। समस्या का निराकरण न होते देख आक्रोशित शिक्षकों ने डाकखाना चौराहे के पास फैजाबाद-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। अफसरों के आश्वासन के बाद सड़क जाम खुला।
इसके बाद मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां जॉइनिंग न कराने को लेकर डीएम को पत्र दिया। शिक्षकों का कहना था कि हम अपने जिले से रिलीव होकर यहां पहुंचे हैं, अगर हमें जॉइनिंग नहीं मिलती है तो हम कहीं के भी नहीं रहेंगे। यदि जनपद में पद खाली नहीं थे तो हमारा स्थानांतरण क्यों कराया गया। डीएम के आश्वासन के बाद फिर बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति काबू हुई। समस्या का निराकरण न होते देख आक्रोशित शिक्षकों ने डाकखाना चौराहे के पास फैजाबाद-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। अफसरों के आश्वासन के बाद सड़क जाम खुला।