Sonbhadra : 16448 बीटीसी शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद मंगलवार को
नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा
विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सुबह करीब एक घंटे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग
पर डायट के पास चक्काजाम किया। फिर डीएम से वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट
पहुंचे। यहां माकूल आश्वासन न मिलने पर अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट में ही धरने पर
बैठ गए और समाचार दिये जाने तक वहां से नहीं हटे। मौके पर फोर्स तैनात कर
दी गई है।
पिछले दिनों 16448 शिक्षक भर्ती के तहत सहायक
अध्यापक पद के लिए 823 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। शिक्षा विभाग के
अधिकारियों ने 30 अगस्त को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था। साढ़े दस
बजे तक किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो अभ्यर्थियों का
गुस्सा सड़क पर आ गया। उन्होंने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय के सामने ही चक्काजाम कर दिया। जानकारी पर
नायब तहसीलदार और कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को समझाया। फिर
उन्हें लेकर डीएम के यहां लेकर पहुंचेे।
डीएम ने शिक्षकों को उनकी समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन देते हुए बीएसए समेत अन्य अधिकारियों से वार्ता की। तब अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी कि उन्हें आज ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। लेकिन शाम हुई और मामला अधर में लटकता नजर आया तो क्षुब्ध अभ्यर्थी फिर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्होंने धरना शुरू कर दिया और मांग किया कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता, वे कहीं नहीं जाएंगे। यह देख प्रशासन ने मौके पर फोर्स बुलवा लिया। समाचार दिये जाने तक उनका धरना जारी था। एडीएम रामचंद्र का कहना है कि अभ्यर्थी आज ही नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं।
डायट प्राचार्य और बीएसए से वार्ता कर उन्हें बुलाया गया है लेकिन दोनों जिले से बाहर हैं। कहा कि यदि बुधवार तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता है तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
डीएम ने शिक्षकों को उनकी समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन देते हुए बीएसए समेत अन्य अधिकारियों से वार्ता की। तब अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी कि उन्हें आज ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। लेकिन शाम हुई और मामला अधर में लटकता नजर आया तो क्षुब्ध अभ्यर्थी फिर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्होंने धरना शुरू कर दिया और मांग किया कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता, वे कहीं नहीं जाएंगे। यह देख प्रशासन ने मौके पर फोर्स बुलवा लिया। समाचार दिये जाने तक उनका धरना जारी था। एडीएम रामचंद्र का कहना है कि अभ्यर्थी आज ही नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं।
डायट प्राचार्य और बीएसए से वार्ता कर उन्हें बुलाया गया है लेकिन दोनों जिले से बाहर हैं। कहा कि यदि बुधवार तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता है तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।