Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी

ब्यूरो, अमर उजाला, ‌म‌िर्जापुर शिक्षा से ही व्यक्ति, प्रदेश और देश का चतुर्दिक विकास होता है। प्रदेश सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। ये बातें राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा व बाल पुष्टाहार कैलाश चौरसिया ने स्टेशन रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
राज्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही 16448 शिक्षकों की नियुक्ति के तहत जिले के 167 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के  चेहरे खिल उठे।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में खास कर विशेष ध्यान दे रही है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ही शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिससे भावी पीढ़ी को समुचित और अच्छी शिक्षा मिल सके। राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौजूद लोगोें को दी। परिषदीय विद्यालयों में 16448 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत जिले में प्रक्रिया चल रही है। जिसमें जिले में चयनित 209 अभ्यर्थियों में से 167 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बीएसए अमरनाथ सिंह ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई कराएं, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी किरनबाला सिंह, संजय यादव, अतुलदत्त तिवारी, इमरान, सुशील यादव, संजय श्रीवास्तव, रविंद्र मिश्रा, राकेश मौर्य, अरुण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week