आजमगढ़. सेवानिवृत्त
माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विशेष
आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को डीएवी इंटर कालेज के सभागार में हुई।
इसमें सातवें वेतन आयोग सहित विभन्न मुद्दे पर चर्चा की गयी।
जिलामंत्री
विजयधारी पाण्डेय ने सातवें वेतन आयोग की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री द्वारा गठित सातवें वेतन आयोग की समीक्षा समिति के अध्यक्ष
पटनायक को नौ सूत्रीय मांग पत्र एवं मुख्यमंत्री को 20 सूत्रीय मांग पत्र
डाक द्वारा भेज दिया गया है। उक्त लोगों से एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही
मिलकर समस्याओं के निदान पर बल देगा।
उन्होंने
कहा कि 2001 के पूर्व सेवानिवृत्त माध्यमिक पेंशनों को भी सेवानिवृत्त
राज्य कर्मचारियों की भांति पंचम वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू किया जाय।
2006 के पूर्व सेवानिवृत्त माध्यमिक पेंशनरों को छठें वेतन आयोग के अनुसार
एक जनवरी 2006 से दिया जाय। अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की नयी
पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय। निःशुल्क
चिकित्सकीय सुविधाएं दिया जाय। परिवहन निगम की बसों के किराये में 50
प्रतिशत छूट दिया जाय। अधिक वृद्ध पेंशनरों को 70 वर्ष आयु पूर्ण होने के
बाद कम से कम दस प्रतिशत मूल पेंशन में बढ़ोत्तरी किया जाय।
आयकर
में पेंशनरों को शतप्रतिशत छूट दिया जाय। समिति के अध्यक्ष अबू मोहम्मद
खां ने संगठन की गतिविधियों पर बोलते हुए कहा कि हमारा संगठन पेंशनरों की
हर संभव सहायता करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे बल्लभ पांडेय ने कहा कि हमें
दृढ़ता के साथ संगठन को बलशाली बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़नी चाहिए। बैठक
को संरक्षक मण्डल के सदस्य गोविन्द दयाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष संरक्षक
मण्डल सदस्य दिवाकर तिवारी, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप अस्थाना आदि ने
सम्बोधित किया। अंत में खरगपुर इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता बेदर यादव तथा
वेस्ली इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता शिवयतन यादव की धर्म पत्नी के निधन
पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अमरनाथ तिवारी, राधेबल्लभ पांडेय,
अबरार अहमद, हरिश्चन्द्र सिंह, अंसार अहमद, रामचन्द्र राय, ब्रह्म प्रकाश
राय, बदरूद्दीन अहमद, नेयाज अहमद, विजयचन्द यादव, कामता प्रसाद, सूबेदार
यादव आदि उपस्थित रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC