Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन - करें निम्न कार्य

कुशीनगर के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रपत्र वितरित हो रहा है। जिन लोगों को नहीं प्राप्त हुआ है वो लोग अपने मित्रों से संपर्क करें अथवा brc के पास कॉलेज के नज़दीक फोटोकॉपी दुकान से प्राप्त कर लें।

इसके लिये निम्न कार्य करें: - -
एक अच्छी सी फ़ाइल में निम्नलिखित प्रपत्र रखकर brc पर जमा करें-
1. सत्यापन प्रोफॉर्मा भरा हुआ।
2. पदभार ग्रहण फोटोकॉपी(नही हो तो brc से लगा दिया जायेगा)
3. sdi फॉरवार्डिंग लेटर जो कि hm को जोइनिंग हेतु निर्देशित था, की कॉपी।
4. नियुक्ति पत्र की कॉपी।
5. 4 लिफाफे प्रत्येक पर 30/-  का टिकट लगा हो।
6. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
7. हाई स्कूल मार्कशीट व सनद कॉपी।
8. इंटरमीडिएट मार्कशीट व सनद कॉपी।
9. स्नातक अंकपत्र व प्रमाणपत्र कॉपी।
10. बी0एड0 अंकपत्र व प्रमाणपत्र।
11. टेट 2011 अंकपत्र।
12. जाति व निवास प्र0प0 कॉपी।
13. सम्बंधित बोर्ड / वि0वि0 के सक्षम अधिकारी के नाम डी0डी0। (जहाँ लागू हो)
जितना जल्दी जमा होगा उतनी ही तेजी से सत्यापन हो सकेगा! और जानकारी हेतु संपर्क करें।
साथ ही अति आवश्यक मीटिंग brc विशुनपुरा स्थान- मंशाछापर जनपद- कुशीनगर के प्रांगण में सोमवार दिनांक 30.11.2015 को समय 3:30 pm बजे रखी गयी हैं!सभी लोग मीटिंग में आयें ताकि सुप्रीम कोर्ट के फाइनल सुनवाई हेतु सर्वसम्मति से उचित समय पर उचित निर्णय लिया जा सके! धन्यवाद- -
अनवर सादात
सहायक अध्यापक
ब्लाक-विशुनपुरा
जनपद - कुशीनगर  

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC  

Big Breaking

Breaking News This week