Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

बेसिक स्कूलों में संयुक्त कार्रवाई, 3 शिक्षिका निलंबित

जागरण संवाददाता, एटा : गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने सकीट विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में छापामार कार्रवाई की। स्वयं बीएसए के अलावा जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने 129 स्कूलों का निरीक्षण किया। 5 विद्यालय बंद पाए गए, वहीं 63 शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रेरक अनुपस्थित मिले।
3 शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है। इसके अलावा एक शिक्षिका सहित 28 प्रेरकों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। कार्रवाई के तहत 33 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है।
बीएसए एसएस यादव ने रणनीति के तहत सकीट ब्लॉक में जिला समन्वयकों व खंड शिक्षाधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित कीं। सभी टीमों को निर्धारित स्कूलों में निरीक्षण के लिए भेजा गया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय चपरई, नगला किशन, मानिकपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय वैश खेड़िया, प्राथमिक विद्यालय नंदपुर खौडरा पूरी तरह से बंद पाए गए। यहां के पूरे स्टाफ का वेतन रोकने व काटने की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक विद्यालय हाडई की शिक्षिका भावना शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय डाडा की शिक्षिका ममता चौधरी तथा प्राथमिक विद्यालय चांदपुर की शिक्षिका चित्रा त्रिवेदी को निलंबित किया गया है। काफी समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहीं प्राथमिक विद्यालय लालडुंडवारा की अंशिका पालीवाल को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया है। इसीक्रम में सभी टीमों के निरीक्षण के दौरान 63 शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक तथा प्रेरक गैर हाजिर पाए गए, जिनमें 33 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है। जबकि 28 प्रेरकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने कौंची, दत्तपुर, खरगपुर, कुंजपुर, पुनी, इशारा पूर्वी, पूर्वी जाटवान, नंदपुर बेलामई, कायमपुर, कमालपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीमों में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय मिश्रा, जिला समन्वयक एमडीएम अमित चौहान, एबीएसए ब्रजराज ¨सह, संतोष प्रताप ¨सह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा मदन राजपूत, एबीएसए श्रीकांत पटेल, महेश पटेल, ओमप्रकाश अकेला, वंदना सैनी शामिल थे। संयुक्त कार्रवाई होने से पूरे ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों में खलबली मच गई।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week