Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

7 दिसम्बर सुप्रीम कोर्ट NCTE के टेट मार्क्स वाली गाइड लाइन हो सकेगी स्पष्ट

कल की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई - 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती , 29334 शिक्षक भर्ती , 1. 72 लाख शिक्षा मित्रों और अन्य हज़ारों भर्ती का भविष्य तय करेगी  साथ ही हिंदुस्तान की आने वाली समस्त भर्तियां इस सुनवाई से प्रभावित होंगी  - मतलब एन सी टी ई के टेट मार्क्स वाली गाइड लाइन स्पष्ट हो सकेगी । 
साथ ही ये भी पता चलेगा की एन सी टी ई की टेट परीक्षा में बार बार बैठ कर मार्क्स इम्प्रूव करना जरूरी है की नहीं , और टेट सिर्फ पात्रता परीक्षा है की
पात्रता + चयन दोनों का मापदंड


टेट मार्क्स का वेटेज चयन प्रक्रिया में क्या और कैसा रहेगा , और आने वाली हिंदुस्तान की समस्त RTE भर्तियों का  भविष्य  कैसा रहेगा 


***************************************
शिक्षा मित्रों की सुनवाई पर गाजी इमाम आला क्या कह रहे हैं 
Gazi Imam Ala >>>>
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कल सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखेगा अपना पच्छ, सभी तैयारियां पूरी! 
---------------
-------------------------------------------------- 
कल 7दिसम्बर को मा सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से अपने पच्छ को रक्खा जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, संगठन के तरफ से खड़े सिनिअर अधिवक्ताओ को बिफिंग करा दिया गया है, साथ ही साथ प्रदेश सरकार /
बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से खड़े सभी सिनिअरो को भी पूरी मजबूती से बिफिंग करा दिया गया है! किसी प्रकार का कोई कमी न रह जाए इसका भी पुरा ध्यान दिया गया है मा.सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने पच्छ को मजबूती से रक्खेगे जो इस प्रकार है! उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ व गाजी इमाम आला व अन्य के तरफ से है 
-----------------------------------------------
-----------------
(1)मोस्ट सीनीयर अधिवक्ता पी चिदंबरम जी, पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार! 
(2)सिनिअर अधिवक्ता, अमित सिब्बल जी, पुत्र कपिल सिब्बल जी! (3)सिनिअर अधिवक्ता, पराग त्रिपाठी जी! 
(4)सिनिअर अधिवक्ता मनोज प्रसाद जी, बरिष्ठ सदस्य बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट! 
(5)अधिवक्ता रंजीता रोहतगी जी 
(6)अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव जी! होंगे!
 ---------------------------------------------
-----------------
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से खड़े अधिवक्ता होंगें
(7)टाप टू बरिष्ठ अधिवक्ता के के बेडूगोपाल जी (बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से) 
(8)बरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे जी, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से)
 (9)सिनिअर अधिवक्ता बिजय बहादुर सिंह (एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश, महाधिवक्ता) 
(10)एम.आर शमशाद जी (उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से) 
(11) नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी (बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से) ----
ये सभी बरिष्ठ अधिवक्ताओं के दृारा कल सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रो के तरफ से खड़े होगें तथा सभी लोगों का केवल एक ही मकसद है शिक्षा मित्रो को पुनः शिक्षक पद पर कार्यरत देखना चाहते है! आज सभी सिनिअरो को बिफिंग कराया गया अभिषेक श्रीवास्तव /एम आर शमशाद जी के द्वारा साथ में मौजूद रहे निदेशक बेसिक शिक्षा डी बी शर्मा जी, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा जी द्वारा दो दिनो से शिक्षा मित्रो के लिए मेहनत कर रहे हैं! महाधिवक्ता बिजय बहादुर सिंह जी व संगठन के तरफ से पुनीत चौधरी (महामंत्री) रमेश मिश्रा (कोषाध्यक्ष) कौशल कुमार सिंह (मंत्री) मौजूद रहे मित्रो कल आप सभी शिक्षा मित्रो का भविष्य उज्ज्वल हो इसी कामना के साथ! 
धन्यवाद 
------
गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week