Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा, पांच पर एफआईआर दर्ज

मान्यता पांचवी तक, क्लासें चल रही थी इंटर तक

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने फिर शिकंजा कस दिया है। डीआईओएस द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जसराना क्षेत्र में ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने बिना मान्यता के चल रहे पांच स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। राजकीय हाईस्कूल सोथरा के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह यादव ने जसराना के रामढकेली उच्चतर माध्यमिक स्कूल पाढम में निरीक्षण किया। यहां आठवीं की मान्यता थी, मगर 10वीं तक क्लासें संचालित मिलीं। तथागत गौतमबुद्ध विद्यालय नगला कुंड एका में मान्यता नहीं थी। क्लासें आठवीं तक संचालित हो रही थी। इधर, एनआर पब्लिक स्कूल सुरैला में सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई चल रही थी। दसवीं तक क्लासें चल रही थीं। यहां मान्यता किसी भी कक्षा की नहीं थी। मिहीलाल उमा विद्यालय मोगरा में 10वीं तक मान्यता थी, कक्षाएं 12वीं तक संचालित हो रही थी। श्रीमति बेटी रामवीर सिंह जूनियर विद्यालय नवादा में कक्षा पांच की मान्यता लेकर इंटरमीडिएट तक स्कूल चलाया जा रहा था। जांच टीम में राजकीय स्कूल नगला बल के प्रधानाचार्य दीवान सिंह, राजकीय स्कूल काली खेड़ा के प्रधानाचार्य संजीव कुमार यादव भी शामिल रहे। बगैर मान्यता चलते पाए गए पांचों विद्यालय संचालकों के खिलाफ थाना जसराना में तहरीर दी गई है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week