Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

14 शिक्षक व चार शिक्षामित्रों का रोका गया वेतन

बलरामपुर : जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला के निर्देश पर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक गायब मिले हैं।
कार्य के प्रति लापरवाही करने के आरोप में प्रभारी बीएसए एमपी सिंह ने अनुपस्थित पाए गए 18 लोगों का वेतन रोक दिया है। इसमें 14 शिक्षक व चार शिक्षामित्र शामिल हैं।
गत 20 अगस्त को बीएसए ने तुलसीपुर, बलरामपुर देहात, पचपेड़वा व गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र के 34 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें गैसड़ी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सदवापुर बंद पाया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय वीरपुर, रनियापुर, मदरहवा, झौव्वा, रतनपुर सहित कई स्कूलों में शिक्षक गायब मिले। इसी तरह बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय फरेंदा द्वितीय, कटियाभारी, पचपेड़वा क्षेत्र के गौराभारी व धनरखपुर एवं तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर जुड़ावनडीह व सुग्गानगर सहित कई स्कूलों में शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले थे। इसी आरोप में प्रभारी बीएसए ने 14 शिक्षक व चार शिक्षा मित्रों का वेतन रोकते हुए संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Big Breaking

Breaking News This week