Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी से नाराज हैं शिक्षक

आजमगढ़. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी से वित्त विहीन शिक्षकों में आक्रोश साफ दिख रहा है। शिक्षकों ने इसे राजनीति का काला अध्याय कराय दिया। गुरुवार को संगठन कार्यालय में हुई उत्तर प्रदेश वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में बलराम यादव को सच्चा समाजवादी व शिक्षकों का हितैषी बताया गया।

जिला प्रभारी हरिराम यादव ने कहा कि बलराम यादव सच्चे समाजवादी होने के साथ ही शिक्षकों के परम हितैषी हैं। माध्यमिक शिक्षा का विभाग मिलने के बाद उनके नेतृत्व में शिक्षा विभाग संवरने लगा था। सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर वित्तविहीन शिक्षकों के साथ-साथ पूर्वांचल के लोगों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षक समाज के लिए दुःख है।

संघ के प्रवक्ता अच्युतानंद त्रिपाठी ने कहा कि बलराम यादव के मंत्रित्वकाल में वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की प्रक्रिया तीव्र गति से आगे बढ़ रही थी लेकिन इस ज्वलंत समस्या के निदान से पूर्व कार्यवाही पर विराम लग गया। महामंत्री रंजीत राय ने बताया कि आगामी 26 जून को संघ की बैठक हाफीजपुर स्थित इंटर कालेज परिसर में संपन्न होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव मानदेय के मुद्दे पर वित्तविहीन शिक्षकों को संबोधित करेंगे। बैठक में डा. सुधीर श्रीवास्तव, हरिलाल यादव, आजम शाह, गुलाब यादव, लक्ष्मण गुप्ता, कैलाश यादव, रामनयन त्यागी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week