Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने जमा किए अभिलेख : 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती

बलरामपुर : 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष बचे 209 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा तीन केंद्रों पर बनाए गए छह काउंटर पर देर रात तक अभ्यर्थी अपने अभिलेख जाम करते रहे।
पूरी काउंसिलिंग के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी तैनात रहे।
16448 शिक्षकों की भर्ती के तहत जिले को सहायक अध्यापकों के 463 पद मिले थे। इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा पहले चरण में बलरामपुर जिले को प्रथम वरीयता देने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें 463 के सापेक्ष 254 अभ्यर्थियों भर्ती के लिए योग्य पाए गए। इसके बाद विभाग द्वारा रिक्त बचे 209 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को बाहरी जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों काउंसिलिंग कराने पहुंच गए। विभाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉयट, बीएसए कार्यालय एवं नार्मल स्कूल परिसर में बने काउंटर पर काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लगी रही। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार, अनिल मिश्र, निरंकार पांडेय, रक्षाराम, पंकज पांडेय, अरुण मिश्र, शशी शेखर सहित कई अधिकारी काउंटर पर अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच कर उनके फाइल जमा करते रहे। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तीनों केंद्रों पर तैनात रहे। नवागत बीएसए रमेश यादव ने बताया कि रिक्त बचे दो पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है। इसमें अबतक 1800 से अधिक अभ्यर्थी अपने अभिलेख जमा कर चुके हैं। जबकि बड़ी संख्या में लाइन में लगे अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week